होगी तस्वीर साफ-आज प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है बीजेपी
विधानसभा के गठन के लिए हो रहे घमासान के बीच चुनाव में उतर रही भारतीय जनता पार्टी की ओर से अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची
देहरादून। विधानसभा के गठन के लिए हो रहे घमासान के बीच चुनाव में उतर रही भारतीय जनता पार्टी की ओर से अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची आज जारी की जा सकती है। बताया जा रहा है कि पार्टी की ओर से शेष बची 11 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम करीब-करीब निर्धारित कर लिए गए हैं, अब केवल इन नामों का ऐलान होना बाकी रह गया है। सूत्रों से पता चल रहा है कि कांग्रेस की ओर से दूसरी सूची जारी किए जाने के बाद अब कई सीटों पर तस्वीर साफ हो गई है, जबकि कुछ ही सीटों पर अब निर्णय होना बाकी रह गया है।
भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में उत्तराखंड की सभी विधानसभा सीटों पर मंथन करने के बाद 59 प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगा दी गई है। बुधवार को बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की जा सकती है, क्योंकि पार्टी की ओर से शेष बची 11 सीटों पर लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम तकरीबन निर्धारित कर दिए गए हैं। अब केवल इनका ऐलान होना बाकी रह गया है। भाजपा सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक कांग्रेस की ओर से दूसरी सूची जारी होने के बाद अब कई सीटों पर तस्वीर साफ हो गई है, जबकि कई सीटों पर निर्णय होना बाकी है। पार्टी को कोटद्वार, डोईवाला और टिहरी जैसी सीटों पर सबसे अधिक माथापच्ची करनी पड़ी है, लेकिन डोईवाला एवं कोटद्वार के प्रत्याशी फाइनल होने के बाद अब भाजपा भी करीब-करीब अपने प्रत्याशी तय कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ंगे, जबकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को हरिद्वार विस सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है। कैबिनेट मंत्रियों, कई बार के विधायकों और बीजेपी सर्वे में मजबूत स्थिति में पाए गए सीटिंग विधायकों को दोबारा टिकट दिए गए हैं।