एयरपोर्ट पर BJP सांसद कंगना रनौत को तमाचा जड़ने वाली बहाल

कंगना रनौत को झन्नाटेदार तमाचा जड़ने वाली सीआईएसएफ की महिला कर्मी को वापस बहाल कर दिया गया है

Update: 2024-07-03 10:25 GMT

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत को झन्नाटेदार तमाचा जड़ने वाली सीआईएसएफ की महिला कर्मी को वापस बहाल कर दिया गया है। लेकिन अब महिला कर्मी की पोस्टिंग चंडीगढ़ से हटाकर बेंगलुरु में की गई है।

बुधवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस एवं हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में सस्पेंड की गई सीआईएसएफ की महिला कर्मी कुलविंदर कौर को वापस बहाल कर दिया गया है। लेकिन अब कुलविंदर कौर को चंडीगढ़ से ट्रांसफर करते हुए बेंगलुरु में पोस्टिंग दी गई है

उल्लेखनीय है कि बुधवार को बहाल की गई सीआईएसएफ की महिला कर्मी कुलविंदर कौर ने पिछले दिनों चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत की ओर से दिए गए बयान से आहत होकर बीजेपी की सांसद को थप्पड़ जड़ दिया था।

इसके बाद कुलविंदर कौर को नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया था।

Similar News