पूर्व आईपीएस की पार्टी भी खतौली में ठोकेगी ताल- इन्हें बनाया कैंडिडेट
अमिताभ ठाकुर की पार्टी अधिकार सेना भी उपचुनाव के माध्यम से यूपी की राजनीति में अपनी एंट्री मारने जा रही है
लखनऊ। आईपीएस अफसर से राजनेता बने अमिताभ ठाकुर की पार्टी अधिकार सेना भी उपचुनाव के माध्यम से यूपी की राजनीति में अपनी एंट्री मारने जा रही है। अधिकार सेना की ओर से जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट के उपचुनाव में अपना उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया गया है।
शुक्रवार को आईपीएस अधिकारी से राजनेता बने अमिताभ ठाकुर की अधिकार सेना पार्टी ने भी उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के निधन की वजह से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट के अलावा पूर्व मंत्री आजम खान की रामपुर विधानसभा सीट के अतिरिक्त बीजेपी विधायक विक्रम सैनी की जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ अब अधिकार सेना ने भी इलेक्शन में उतरने का ऐलान किया है।
फिलहाल आईपीएस अफसर से राजनेता बने अमिताभ ठाकुर की पार्टी अधिकार सेना की ओर से जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट के उपचुनाव में अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है।
अधिकार सेना ने मुजफ्फरनगर के मोहल्ला खालापार निवासी मोहम्मद यूसुफ को अपना उम्मीदवार बनाने का एलान किया है। देखने वाली बात यह रह गई है कि जीवन का पहला उप चुनाव लड़ने जा रही अधिकार सेना के उम्मीदवार कितने वोटों को अपने पाले में खींचकर पार्टी का जनाधार बनाने में कामयाब हो पाते हैं।