इस पार्टी ने घोषणा पत्र जारी करते हुए अनेक प्रत्याशी घोषित किए
उत्तर प्रदेश विधानसभा में कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का संकल्प पत्र जारी करते हुए तकरीबन एक दर्जन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश विधानसभा में कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का संकल्प पत्र जारी करते हुए तकरीबन एक दर्जन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। उल्लेखनीय बात यह रही है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के तमाम पदाधिकारी तो मौजूद रहे लेकिन खुद राजा भैया नहीं पहुंच सके।
बुधवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में कुंडा विधानसभा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की ओर से राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करते हुए अगले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी का संकल्प पत्र जारी कर दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया कर्मियों के सामने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के 11 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी किया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस की उल्लेखनीय बात यह रही है कि इस दौरान पार्टी के अन्य तमाम पदाधिकारी तो मौजूद रहे, लेकिन खुद पार्टी मुखिया राजा भैया प्रेस वार्ता में शामिल नहीं हो सके। मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए जनसत्ता दल के राष्ट्रीय महासचिव शैलेंद्र सरोज के मुताबिक शुभ मुहूर्त में पार्टी के 11 सदस्यों की सूची जारी की जा रही है। जल्द ही बाकी बचे उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पार्टी की ओर से रघुराज प्रताप सिंह को कुंडा प्रतापगढ़, विनोद सरोज को बाबागंज कुंडा, डॉक्टर सुधीर राय को सौरांव प्रयागराज, लक्ष्मी नारायण जायसवाल को फाफामऊ प्रयागराज, विजय चौधरी अहिरवार को उरई जालौन, डॉ श्याम नारायण वर्मा को गौरा गोंडा, मोहम्मद हजरत दीन अंसारी को कैसरगंज बहराइच, बृजेश सिंह राजावत को माधवगढ़ जालौन, शैलेंद्र मिश्र को बिल्सी बदायूं, वीरेंद्र मौर्य को रावर्टसगंज सोनभद्र तथा धीरज धोबी को जलेसर गंज एटा से पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है।