दलित से चप्पल चटवाने वाला अब निकाला नौकरी से बाहर

चप्पल चटवाने वाले संविदा लाइनमैन तेजबली सिंह पटेल को विभाग ने बाहर का रास्ता दिखाते हुए नौकरी से निकाल दिया है।

Update: 2023-07-09 09:53 GMT

सोनभद्र।‌ पिटाई के बाद चप्पल पर थूककर उसे दलित युवक से चटवाने वाले संविदा लाइनमैन की गिरफ्तारी के बाद बिजली विभाग ने उसे बाहर का रास्ता दिखाते हुए नौकरी से निकाल दिया है। आपसी भेदभाव एवं जातिवाद को बढ़ावा देने के इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद शुरू हुई सियासत के चलते सपा प्रमुख ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ऐसे दोषियों को देखकर कार्यवाही करने के बजाय बाबा का बुलडोजर पंक्चर क्यों हो जाता है?

सोनभद्र में दलित युवक को पीटने और उससे चप्पल चटवाने वाले संविदा लाइनमैन तेजबली सिंह पटेल को विभाग ने बाहर का रास्ता दिखाते हुए नौकरी से निकाल दिया है। एससी एसटी एक्ट समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा संविदा लाइनमैन की गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी है। यह मामला शाहगंज थाना क्षेत्र के बाल्डीह गांव में बृहस्पतिवार को उस समय हुआ था, जब मामा के घर आये दलित युवक ने बिजली का बकाया होने पर विभाग द्वारा काटा कनेक्सन जोड़ रहा था।


मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे लाइनमैन तेजबली सिंह पटेल ने मारपीट करते हुए चप्पल पर थूक कर युवक से चटवाया भी था। इस मामले का शनिवार को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद संविदा लाइनमैन तेजबली सिंह पटेल को गिरफ्तार कर लिया था। अब बिजली विभाग की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत दलित युवक के साथ मारपीट करते हुए उससे चप्पल चटवाने वाले तेजबली सिंह पटेल को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। इस बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर अपना निशाना साधते हुए कहा है कि सोनभद्र में जो घटना हुई है वह मध्य प्रदेश के सीधी से कम नहीं है।


ऐसे दोषियों को देखकर पता नहीं बाबा का बुलडोजर क्यों पंचर हो जाता है? देखते हैं इस पीड़ित की चरण वंदना का नाटक कब खेला जाता है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपाई दलित उत्पीड़न का इतिहास रच रहे हैं। उधर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और कांग्रेस ने भी ट्वीट करते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला है।Full View

Tags:    

Similar News