किसान संगठनो का आंदोलन विफल

जिला प्रशासन की चौकसी के चलते किसान संगठनों का रेल रोको आंदोलन विफल हो गया

Update: 2021-10-18 13:23 GMT

कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिला प्रशासन की चौकसी के चलते किसान संगठनों का रेल रोको आंदोलन विफल हो गया।

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता विरोध स्वरूप भरवारी रेलवे स्टेशन परिसर में धरने में बैठ गए। मौके पर पहुंचे एसडीएम चायल को पांच सूत्री मांग पत्र देकर धरना समाप्त कर दिया गया।

सूत्रों के अनुसार केन्द्र सरकार द्वारा पास किए गए तीन कृषि कानून विल का अरसे से किसान संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है। आज किसान संगठनों द्वारा रेल रोको आंदोलन प्रस्तावित था। सिराथू ,भरवारी रेलवे स्टेशन पहुंच कर किसान रेल रोकने के चक्कर में थे लेकिन प्रशासनिक दबाव के चलते यूनियन के लोग ऐसा नहीं कर सके।

उनका आंदोलन विफल रहा। बाद में भारतीय किसान यूनियन के लोग जिला अध्यक्ष नूरुल इस्लाम की अगुवाई में किसान भरवारी रेलवे स्टेशन परिसर में धरने पर बैठ गए ।

वार्ता

Tags:    

Similar News