शिक्षक भर्ती घोटाले में इस दल का MLA किया गिरफ्तार- मचा हडकंप

इससे पहले ईडी द्वारा राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को भी गिरफ्तार किया गया था

Update: 2022-10-11 06:26 GMT

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच को गति देते हुए इस मामले में अब तृणमूल कांग्रेस के एक और एमएलए को गिरफ्तार किया है। इससे पहले ईडी द्वारा राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को भी गिरफ्तार किया गया था। एमएलए की गिरफ्तारी से राजनीतिक हलकों में अब भूचाल सा आ गया है।

पश्चिम बंगाल में हुए शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच को तेज करते हुए प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने तृणमूल कांग्रेस के एक और विधायक माणिक भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया है। माणिक भट्टाचार्य पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ प्राईमरी एजुकेशन के चेयरमैन रह चुके हैं। इसी साल जून महीने में कोलकाता हाईकोर्ट की ओर से दिए गए आदेशों के बाद एमएलए को उनके पद से हटाया गया था।

एमएलए के ऊपर शिक्षक भर्ती घोटाले में शामिल होने के आरोप लगे थे। इसके बाद यह मामला हाईकोर्ट के चौखट तक पहुंच गया था। जिसके चलते अदालत की ओर से एमएलए को चेयरमैन पद से हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

गिरफ्तार किए गए माणिक भट्टाचार्य तृणमूल कांग्रेस के ऐसे दूसरे विधायक है जिसे प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया गया है।

Tags:    

Similar News