विधायक है लापता और गांव में प्रवेश वर्जित है का लगा बैनर और फिर..
बैनर लगने के बाद सियासत गरमा गई। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर बैनर उतरवाया है।
सहारनपुर। विधायक द्वारा गांव में विकास नहीं करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने विधायक लापता है और गांव में उनका प्रवेश वर्जित है, के बैनर लगने के बाद सियासत गरमा गई। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर बैनर उतरवाया है।
गौरतलब है कि सहारनपुर जनपद की रामपुर मनिहारान विधानसभा सीट के नसीरपुर डिगोली गांव में आज कुछ ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम के लापता होने के साथ-साथ गांव में उनके उनका प्रवेश वर्जित है, का बैनर लगाकर प्रदर्शन किया। इस घटना की सूचना पर नागल पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और उन्होंने ग्रामीणों को समझा बूझकर शांत कराया।
इस गांव के निवासी आशीष, सतीश ,जयप्रकाश, मनोज त्यागी, नरेंद्र शर्मा आदि सैकड़ो लोग गांव के मुख्य मार्ग पर इकट्ठा हुए और उन्होंने एक बैनर लगाया हुआ था, जिस पर लिखा था कि विधायक लापता है, ढूंढने वाले को उचित नाम दिया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम गांव में विकास कार्य को तरजीह नहीं दे रहे हैं तथा गांव वालों से मिलते भी नहीं है।
इधर विधायक देवेंद्र निम का कहना है कि कुछ लोग उनकी ओर सरकार की छवि को खराब करने की कोशिश में है। इस गांव की सड़क गन्ना समिति के द्वारा बनाई जानी है। मैंने तथा गन्ना समिति ने इस सड़क के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। जल्द ही सड़क का निर्माण किया जाएगा। विधायक देवेंद्र निम के लापता होने व गांव में प्रवेश वर्जित के बैनर को लेकर सहारनपुर के सियासी हलकों में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है।