सपा-सुभासपा के बेमेल गठबंधन का टूटना तय है- BJP
सुभासपा के समाजवादी पार्टी के साथ हुए गठबंधन को बेमेल करार देते हुए कहा है कि इसका अंतिम परिणाम ‘तलाक’ होना ही है
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अपने पूर्व सहयोगी दल सुभासपा के समाजवादी पार्टी के साथ हुए गठबंधन को बेमेल करार देते हुए कहा है कि इसका अंतिम परिणाम 'तलाक' होना ही है।
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ योगी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को कहा कि राज्य की जनता इस तरह के गठबंधनों के प्रपंच से निराश हो चुकी है। वहीं, योगी सरकार के प्रति जनता का विश्वास अडिग है।
सुभासपा के अध्यक्ष ओपी राजभर द्वारा पार्टी के स्थापना दिवस के मौक़े पर मऊ में विपक्षी दलों की आयोजित महापंचायत में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शिरकत कर सुभासपा के साथ गठबंधन की औपचारिक घोषणा की।
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खन्ना ने कहा कि ये बेमेल गठबंधन है और प्रदेश के आगामी चुनाव में यह रेत या ताश के पत्तों का घर साबित होगा। उन्होंने एक बयान में कहा, "गठबंधन में शामिल दलों के अपने ख़ास मक़सद और निहित स्वार्थ हैं। इसलिए यह बेमेल गठबंधन ऐसी बेमेल शादी साबित होगा जिसकी नियति तलाक़ के रूप में सामने आना तय है।"