दर्शन पूजन को पहुंचे मंत्री ने शिवलिंग के पास ही धो दिए हाथ- वीडियो..
कांग्रेस ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए मंत्री सतीश शर्मा पर आरोप लगाया है कि वह शिवलिंग के पास ही हाथ धो रहे हैं।
बाराबंकी। लोधेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे योगी सरकार के मंत्री सतीश शर्मा द्वारा कथित रूप से शिवलिंग के पास हाथ धोने को लेकर अब समाजवादी पार्टी एवं कांग्रेस ने मंत्री तथा भाजपा के ऊपर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर ऐसा काम किसी अन्य जाति के नेता ने किया होता तो निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी के कर्ताधर्ता अब तक उसे दल से बाहर निकाल चुके होते। दरअसल सोमवार को सोशल मीडिया पर बाराबंकी के लोधेश्वर महादेव मंदिर का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री सतीश शर्मा का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक योगी सरकार के मंत्री सतीश शर्मा राज्य के लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद के साथ लोधेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान मंत्री जी ने पूजा अर्चना के बाद शिवलिंग के पास में ही अपने हाथ धो दिए। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों के बीच खुसर-पुसर शुरू हो गई। समाजवादी पार्टी एवं कांग्रेस ने योगी सरकार के मंत्री को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि यदि यह किसी अन्य जाति के नेता द्वारा किया जाता तो निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी के आला नेता अब तक कार्यवाही के नाम पर उसे पार्टी से बाहर निकाल चुके होते।
कांग्रेस ने तंज करते हुए ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए मंत्री सतीश शर्मा पर आरोप लगाया है कि वह शिवलिंग के पास में ही अपने हाथ धो रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी आस्था का इस्तेमाल सिर्फ राजनीति के लिए करती है। लेकिन उसका धर्म कर्म में विश्वास नहीं है। कांग्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश शर्मा शिवालय के भीतर स्थापित शिवलिंग के अर्ध्य से सटकर अपने हाथ धो रहे हैं। बगल में एक और मंत्री जितिन प्रसाद खड़े होकर टकटकी निगाह से उन्हें देख रहे हैं। धर्म और देवी देवताओं के नाम पर राजनीति करने वाले तथा कुर्सी पर बैठने वालों के पास इतनी भी सामान्य बुद्धि नहीं है कि शिवलिंग के समीप कभी भी हाथ नहीं धोए जाते हैं। इस बीच लोधेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी ने मंत्री का बचाव करते हुए कहा है कि हस्त प्रक्षालन जिस जगह पर पूजा की जाती है, वहीं पर किया जाता है। पूजन के समय भगवान को चंदन शहद दही दूध जैसी सामग्री चढ़ाई जाती है। उसके हाथ कहीं अलग धोने पर मिलने वाला पुण्य कम हो जाता है।