लखीमपुर खीरी के मुख्य आरोपी मंत्री पुत्र ने लगाई अदालत

3 अक्टूबर दिन रविवार को हुई हिंसा के मुख्य आरोपी केंद्रीय राज्यमंत्री के बेटे ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी

Update: 2022-04-17 11:31 GMT

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में पिछले साल की 3 अक्टूबर दिन रविवार को हुई हिंसा के मुख्य आरोपी केंद्रीय राज्यमंत्री के बेटे ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। विधानसभा क्षेत्र के अपने दफ्तर के भीतर आशीष मिश्र मोनू ने जनता दरबार लगाया। जहां इलाके के लोग अपने जमीनी विवाद और जमीन पर कब्जे जैसी समस्याएं लेकर उनके पास निदान की आस से पहुंचे।

दरअसल लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में पिछले साल की 3 अक्टूबर दिन रविवार को हुई हिंसा के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र मोनू की ओर से लोगों की समस्याएं सुनते हुए तस्वीरें अपने ट्विटर पर शेयर की गई है। आशीष मिश्र के इस ट्वीट पर लोगों ने पॉलीटिकल थिंकर और धर्म की रक्षा करने वाला जैसे कमेंट भी दिये है।

बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी की हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र मोनू द्वारा यह जनता दरबार 16 अप्रैल को लगाया गया था। आशीष मिश्र इससे पहले 14 अप्रैल को शाहजहांपुर गए थे, वहां उन्होंने भाजपा कार्यालय पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सामाजिक समरसता दिवस का आयोजन किया था। इस दौरान आयोजित की गई संगोष्ठी में गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

बताया जा रहा है कि जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद से लखीमपुर खीरी की हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र ट्विटर पर बहुत ही ज्यादा सक्रिय हैं। उल्लेखनीय है कि आशीष मिश्र को इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा 10 फरवरी को जमानत दी गई थी। 15 फरवरी को जेल से बाहर आए आशीष मित्र मोनू की जमानत को चुनौती देने वाली याचिका 30 मार्च को दायर की गई थी।

आशीष मिश्र की जमानत को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से 18 अप्रैल को फैसला सुनाया जाएगा।

Tags:    

Similar News