इस पार्टी के मुखिया को नहीं मिली रैली की परमिशन-हाल ही में हुआ था हमला
प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक असदुद्दीन ओवैसी को लोनी विधानसभा क्षेत्र में 3 स्थानों पर आयोजित जनसभाओं को संबोधित करना था
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारकर इलेक्शन लड़ रहे ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी को गाजियाबाद के लोनी में रैली की इजाजत नहीं दी गई है। ओवैसी आज लोनी विधानसभा क्षेत्र में दो स्थानों पर चुनाव प्रचार करने वाले थे। कार्यक्रम के मुताबिक ओवैसी की तीन स्थानों पर जनसभाएं होनी थी।
शनिवार को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी को गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र में रैली किए जाने की प्रशासन की ओर से परमिशन नहीं मिली है। आज शनिवार को असदुद्दीन ओवैसी लोनी विधानसभा क्षेत्र के 2 स्थानों पर चुनाव प्रचार करने के लिए सभा करने वाले थे। पार्टी की ओर से जारी किए गए प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक असदुद्दीन ओवैसी को लोनी विधानसभा क्षेत्र में 3 स्थानों पर आयोजित जनसभाओं को संबोधित करना था। प्रशासन की ओर से 2 दिन पहले ही ओवैसी पर हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में हुए हमले का हवाला देते हुए रैली की परमिशन नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि लोनी में शनिवार की दोपहर 12.00 बजे असदुद्दीन ओवैसी की रैली का आयोजन होना था। उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार की देर शाम को मेरठ से लौटते वक्त असदुद्दीन ओवैसी पर हापुड़ इलाके में दो युवकों द्वारा फायरिंग कर दी गई थी। हमले के बाद केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही जेड कैटेगरी की सुरक्षा को लेने से असदुद्दीन ओवैसी ने मना कर दिया था। इनकार करते हुए ओवैसी ने कहा था कि उन्हें बुलेट प्रूफ गाड़ी और हथियार रखने की अनुमति मिलनी चाहिए, लेकिन सरकार की सुरक्षा नहीं लेंगे।