स्पीच दिए बगैर गवर्नर ने विधानसभा से किया वाकआउट- राष्ट्रगान....
जब राज्यपाल अपने संवैधानिक कर्तव्यों का पालन नहीं कर सकते हैं तो वह इस पद पर क्यों बने हुए हैं?
चेन्नई। विधानसभा सत्र के दौरान सदन के भीतर हुए हाई वोल्टेज ड्रामे के अंतर्गत गवर्नर ने राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगाते हुए अभिभाषण देने से इनकार कर दिया और सत्र बीच में ही छोड़कर विधानसभा से चले गए।
सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र के दौरान राज्यपाल आर एन रवि ने सदन में राष्ट्रगान के अपमान होने का आरोप लगाते हुए अभिभाषण में देने से इनकार कर दिया और विधानसभा के सत्र को बीच में ही छोड़कर वॉक आउट कर विधानसभा से चले गए।
तमिलनाडु सदन की परंपरा के अनुसार सदन की कार्यवाही शुरू होने पर राज्यगाण तमिल थाई वल्थू गाया जाता है और आखिरी में राष्ट्रगान गाया जाता है, लेकिन राज्यपाल रवि ने इस नियम पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि राष्ट्रीय गान दोनों समय पर गाया जाना चाहिए।
राज्यपाल द्वारा सदन से वाकआउट किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा है कि यह बचकाना और लोकतांत्रिक परंपराओं का उल्लंघन है।
उन्होंने कहा है कि जब राज्यपाल अपने संवैधानिक कर्तव्यों का पालन नहीं कर सकते हैं तो वह इस पद पर क्यों बने हुए हैं?