अपनी विधायक के स्वागत के लिये नहीं खुला भाजपा कार्यालय का द्वार - क्यों

विधानसभा चुनाव में इटावा से दूसरी बार जीती सरिता भदौरिया स्वागत के लिए कार्यालय में ताला बंद कर भाजपाई नदारद हो गये

Update: 2022-03-14 03:44 GMT

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा मे विधानसभा चुनाव में दूसरी बार जीती सरिता भदौरिया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्थानीय इकाई के बीच चल रही अनबन आज उस समय खुल कर सामने आ गयी जब विधायक के स्वागत के लिए भाजपा कार्यालय में ताला बंद कर पदाधिकारी नदारद हो गये।

रविवार दोपहर करीब तीन बजे भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजू चौधरी की अगुवाई में जिला कार्यालय पर सरिता भदौरिया का स्वागत सत्कार का कार्यक्रम प्रस्तावित था। कार्यक्रम की जानकारी भाजपा के जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत को जानकारी हुई तो वह पार्टी के सभी पदाधिकारियों के साथ जिला कार्यालय पर ताला डाल कर कहीं चले गए। नव निर्वाचित विधायक अपने तमाम समर्थकों के साथ में भाजपा कार्यालय पहुंची तो उन्हें मुख्य गेट बंद मिला। यह देख कर विधायक समर्थकों ने नाराजगी भी जताई लेकिन विधायक ने मौके की नजाकत को देखते हुए स्वागत सत्कार की प्रक्रिया पड़ोस में ही स्थित शांति मैरिज वाटिका में करवाई।

संजू चौधरी ने बताया कि आज दोपहर नवनिर्वाचित विधायक का कार्यक्रम युवा मोर्चा की ओर से प्रस्तावित था मगर जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत और अन्य संगठन के पदाधिकारी भाजपा कार्यालय पर तालाबंदी करके चले गए। इस मामले में श्रीमती सरिता भदौरिया और संजीव राजपूत सामने आकर कुछ भी बोलने से बचते दिखायी दिये।

विधायक की बेहद करीबी पूनम तिवारी ने कहा कि आज बड़ा शर्मनाक माहौल देखने को मिला है। हम लोग उम्मीद लेकर आए थे कि सब लोग एक साथ मिलकर खुशी मनाएंगे। इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या होगा और उन लोगों को शर्म आनी चाहिए । भाजपा समर्थक अभय ने कहा कि पार्टी के भीतर अनबन के कारण शांति वाटिका में स्वागत सत्कार किया है। ऐसा लगता है कि भाजपा संगठन उनकी जीत से संतुष्ट नहीं है।

वार्ता

Tags:    

Similar News