मोदी के नेतृत्व का दशक देश में विकास दशक के रूप में दर्ज- ठाकुर

हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का दशक..

Update: 2023-11-13 03:45 GMT

शिमला। हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का दशक देश में विकास दशक के रुप में दर्ज है। उन्होने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की कायापलट हुई है जिसके कारण आज भारत एक विश्व शक्ति बनकर उभरा है।

केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा शिमला के रिज मैदान में आयोजित पाँच दिवसीय प्रदर्शनी का शनिवार, 11 नवम्बर को समापन हुआ। इस अवसर पर श्री जयराम ठाकुर समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे। ‘सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 9 वर्ष’ विषय पर आयोजित इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 वर्षों में हुई अभूतपूर्व तरक़्क़ी और जनकल्याणकारी योजनाओं की चित्रमय जानकारी दी गई थी ।

इस अवसर पर श्री ठाकुर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की कायापलट हुई है। आज भारत एक विश्व शक्ति बनकर उभरा है । एक और जहां गरीब कल्याण, पीएम किसान, आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं से देश के आम नागरिक, किसानों और महिलाओं का कल्याण हुआ है वहीं इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल व्यवस्था एवं विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में हुए क्रांतिकारी विकास से भारत आज दुनिया कि पाँचवीं अर्थ व्यवस्था बन गया है।

कार्यक्रम में पूरे दिन भारी जन समुदाय उपस्थित था, दीपावली की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक दलों ने विशेष गीत एवं भजन प्रस्तुत किए जुड़े सुनकर ना केवल उपस्थित जन समुदाय, बल्कि स्वयं श्री ठाकुर भी झूम उठे ।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों से राष्ट्र निर्माण प्रश्नोत्तरी के तहत देश के विकास एवं महत्वपूर्ण योजनाओं से संबंधित प्रश्न पूछे गये एवं उन्हें आकर्षक पुरस्कार भी वितरित किए गए। पाँच दिनों तक चली इस प्रदर्शनी में लोगों का मनोरंजन भी हुआ और ज्ञान वर्धन भी साथ ही सामाजिक चेतना का संदेश भी दिया गया।

Tags:    

Similar News