बीजेपी मंत्री के खिलाफ देश की चौथी अमीर महिला ने ठोकी ताल
नामांकन प्रक्रिया के दौरान भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे हैं।
हिसार। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही नामांकन की प्रक्रिया के अंतिम दिन देश की चौथी सबसे अमीर महिला ने भारतीय जनता पार्टी के मंत्री के खिलाफ हिसार विधानसभा सीट से अपना नामांकन करके मुकाबले को रोचक बना दिया है।
बृहस्पतिवार को हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की सांसद नवीन जिंदल की माता श्री सावित्री जिंदल ने हिसार विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
हिसार विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के मंत्री कमल गुप्ता के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उतरी सावित्री जिंदल ले अपना नामांकन करते हुए स्थानीय राजनीतिक परिदृश्य में भारी हलचल मचा दी है।
निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल करने के दौरान सावित्री जिंदल ने कहा है कि उनकी कोशिश क्षेत्र के विकास और लोगों की समस्याओं को हल करने की है, जिसके चलते मैंने अपना नामांकन दाखिल किया है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे हैं।