शुरू हुआ नई सरकार की शपथ का काउंटडाउन- योगी निकले एयरपोर्ट
उत्तर प्रदेश में दूसरी बार सत्तारूढ होने जा रही योगी आदित्यनाथ सरकार के शपथ ग्रहण का काउंटडाउन शुरू हो चुका है
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दूसरी बार सत्तारूढ होने जा रही योगी आदित्यनाथ सरकार के शपथ ग्रहण का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने काफिले के साथ एयरपोर्ट के लिए निकल गए हैं।
शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे योगी आदित्यनाथ सरकार की द्वितीय पारी का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। शपथ ग्रहण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने आवास से पूरे काफिले के साथ एयरपोर्ट के लिए निकल चुके हैं। जहां से वह प्लेन में सवार होकर इकाना स्टेडियम जाएंगे। इनके अलावा मंत्री बनने विधायकों की कारें भी एयरपोर्ट की तरफ फर्राटा भरते हुए दौड़ रही है। मंत्री बनने वाले विधायकों को दूसरे विमान से शपथ ग्रहण स्थल तक ले जाया जाएगा।
उधर इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हो चुका है। मंच के ऊपर 48 कुर्सियां अलग-अलग लगाई गई हैं। माना जा रहा है कि इन कुर्सियों पर भावी मंत्रियों को विराजमान किया जाएगा। 49 साल के योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के 38 वें मुख्यमंत्री होंगे। 19 साल बाद योगी आदित्यनाथ पहले ऐसे मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं जो विधानसभा चुनाव लड़कर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आसीन होंगे।
योगी आदित्यनाथ से पहले वर्ष 2003 में मुलायम सिंह यादव ने विधायक का चुनाव लड़कर मुख्यमंत्री की कुर्सी सुशोभित की थी। पिछली बार योगी आदित्यनाथ एमएलसी के माध्यम से सीएम बने थे।