बीजेपी को लगातार दूसरी बार जीत दिलाने वाले सीएम ने दिया इस्तीफा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Update: 2022-03-11 11:42 GMT

देहरादून। उत्तराखंड में हर बार नई सरकार के मिथक को तोड़कर लगातार दूसरी बार राज्य के भीतर भारतीय जनता पार्टी को बहुमत के साथ सत्ता की दहलीज तक लाकर खड़ा कर देने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा है कि मेरी आलाकमान के साथ अभी किसी भी प्रकार की बात नहीं हुई है, लेकिन मुझे जो काम दिया गया था मैंने उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाया है।

शुक्रवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। भारतीय जनता पार्टी को लगातार दूसरी बार बहुमत के साथ राज्य की सत्ता में लाने वाले मुख्यमंत्री पद के दोबारा से दावेदार पुष्कर सिंह धामी इस बार चुनाव हार गए हैं। मुख्यमंत्री से जब पूछा गया कि आपकी केंद्र से बात हुई या नहीं तो उन्होंने कहा कि मैं एक सामान्य सा कार्यकर्ता हूं और जो पार्टी ने मुझे काम दिया, उसको मैंने जिम्मेदारी से निभाया है, मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं कि सामान्य कार्यकर्ता को जिसका कहीं नाम नहीं था, उसको पार्टी ने मुख्य सेवा का काम दिया था, मुझे खुशी है की प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से राष्ट्रीय नेतृत्व के आशीर्वाद से वह काम पूरा हुआ है इसके लिए मैं सभी को धन्यवाद भी देता हूं।

मेरी आलाकमान से अभी किसी भी प्रकार की बातचीत नहीं हुई है।

Tags:    

Similar News