बैंड मास्टर के घर सीएम ने गुजारी रात-पत्तल पर किया भोजन-खुद की शेविंग
शनिवार को मुख्यमंत्री बुरहानपुर में लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रचार करने के लिए बहादुरपुर गांव में गए थे।
बुरहानपुर। लोकसभा उपचुनाव के लिए गांव के भीतर प्रचार करने के लिए गए मुख्यमंत्री ने बैंड मास्टर के घर अपनी रात गुजारी और उसके घर केले के पत्ते पर खाना खाते हुए विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ उठाया। सवेरे उठकर खुद शेविंग की और मंदिर में भगवान के दर्शन पूजन करने के लिए चले गए।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर से अपना नया अंदाज दिखाते हुए बैंड मास्टर तुकाराम गवई के घर अपनी रात गुजारी। शनिवार को मुख्यमंत्री बुरहानपुर में लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रचार करने के लिए बहादुरपुर गांव में गए थे। इसी दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने तुकाराम के घर में उन्होंने भोजन किया। केले के पत्ते के ऊपर बैंगन का भर्ता, ठेंचा, भिंडी की सब्जी, दाल, चावल और मावे की जलेबी का लुफ्त उठाया। रविवार की सवेरे तकरीबन 6.00 बजे जब सीएम की आंख खुली तो नींद से जागकर उन्होंने अपनी शेविंग खुद की और इसके बाद तकरीबन आज 8.00 बजे बहादरपुर स्थित मंदिर में भगवान के दर्शन पूजन के लिए चले गए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारा उद्देश्य सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के घर तक पहुंचना है। हम देखना चाहते हैं कि जमीनी स्तर पर लोगों को मिल रहा है अथवा नहीं। मंत्रालय के भीतर बैठकर किसी के दर्द को देखा और जाना नहीं जा सकता है। महलों में तो कोई भी सो सकता है। लोगों की परिस्थितियां और अपेक्षाएं बाहर निकलकर पता चलती है। ऐसे में कई योजनाओं का जन्म भी हो जाता है। मेरे लिए राज्य के साढे आठ करोड़ लोगों का परिवार है।