UP में जलवा बिखेरने वाली BJP का यहां हुआ बुरा हाल-चुनाव में सूपडा साफ

जिला परिषद की तकरीबन 90 फीसदी सीटों पर राज्य में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल ने जीत दर्ज कर बीजेपी के मंसूबों पर पानी फेर दिया है ।

Update: 2022-03-14 09:57 GMT

नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा एवं मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव में 4 प्रदेशों में अपनी विजय पताका फहराने वाली भारतीय जनता पार्टी को ओडिशा में हुए जिला परिषद के चुनाव में कामयाबी नहीं मिल सकी है। जिला परिषद की तकरीबन 90 फीसदी सीटों पर राज्य में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल ने जीत दर्ज कर बीजेपी के मंसूबों पर पानी फेर दिया है ।

उड़ीसा में हुए जिला परिषद की सीटोे के चुनाव में तकरीबन 90 प्रतिशत सीटों पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अगुवाई वाले सत्तारूढ़ बीजू जनता दल ने भारी जीत दर्ज करते हुए चुनाव में अन्य दलों का सफाया कर दिया है। बीजू जनता दल ने राज्य के सभी 30 जनपदों में परिषदों का गठन करते हुए एक नया इतिहास रच दिया है।

सत्तारूढ़ दल के अनुसार जिला परिषद अध्यक्ष बने लोगों में 70 प्रतिशत महिलाएं शामिल है। महिलाये 30 में से 21 जनपदों में जीत हासिल कर जिला परिषदों का नेतृत्व कर रही है।

बीजू जनता दल के उपाध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्रा ने कहा है कि ओडिशा के इतिहास में पहली बार और संभवत पूरे देश में पहली बार किसी एक दल ने राज्य के सभी जिलों में जिला परिषदों का गठन किया है। उन्होंने कहा है कि जिला परिषद अध्यक्षों की औसत आयु 41 वर्ष है।

Tags:    

Similar News