BJP का रास्ता रोकने को बना गठबंधन यहां भी धड़ाम- PDP अलग खड़े..

महबूबा मुफ्ती ने राज्य की तीन लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है।;

Update: 2024-04-03 09:33 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजय रथ को रोकने के लिए गठित किए गए इंडिया गठबंधन को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं। जम्मू कश्मीर में अंतिम सांसे गिनते दिखाई दे रहे गठबंधन से जुड़ी महबूबा मुफ्ती ने राज्य की तीन लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है।

बुधवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की सुप्रीमो एवं जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री रह चुकी महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि नेशनल कांफ्रेंस ने हमारे पास कश्मीर की तीनों लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने के अलावा कोई विकल्प नहीं छोड़ा है। क्योंकि नेशनल कांफ्रेंस ने हाल ही में ऐलान किया था कि वह सभी तीन लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार कर लोकसभा चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस ने इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस में सीट बंटवारे के तहत जम्मू की दो सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ दी। जबकि पीडीपी को कुछ नहीं दिया।

महबूबा मुफ्ती ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा है कि नेशनल कांफ्रेंस ने हमारे लिए उम्मीदवार खड़ा करने और चुनाव लड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं छोड़ा है। उन्होंने कहा है कि पार्टी का संसदीय बोर्ड उम्मीदवारों पर अंतिम फैसला लेगा।

Tags:    

Similar News