कुर्सी दांव पर लगाने वाले कृषि मंत्री ने शर्त हारने पर दिया इस्तीफा
लोकसभा चुनाव परिणामों में इन 7 सीटों में से चार लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की हार हुई है।
जयपुर। लोकसभा चुनाव 2024 में कुर्सी पर दांव लगाने वाले कृषि मंत्री ने शर्त हारने पर सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। लोकसभा चुनाव के बाद से ही शर्त हारने पर कृषि मंत्री के इस्तीफा को लेकर कयास लगाए जा रहे थे।
बृहस्पतिवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। लोकसभा चुनाव- 2024 के दौरान राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने राज्य की 7 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा करते हुए कहा था कि अगर भारतीय जनता पार्टी इन 7 सीटों में से एक भी सीट हार गई तो वह मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट जारी होने के बाद से कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफा को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, क्योंकि कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौसा में हुए रोड शो के दौरान पीएम की ओर से कृषि मंत्री को 7 सीटों की जिम्मेदारी दी गई थी।
उस समय कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि अगर दौसा, टोंक सवाई माधोपुर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, कोटा- बूंदी, भीलवाड़ा और जयपुर ग्रामीण की 7 सीटों में से एक भी सीट भारतीय जनता पार्टी हार गई तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। लेकिन लोकसभा चुनाव परिणामों में इन 7 सीटों में से चार लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की हार हुई है।
बृहस्पतिवार को कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि मैं सभी पदों से इस्तीफा दे चुका हूं और 10 दिन पहले मैंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सौंप दिया था। लेकिन कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपने इस्तीफा का आज ऐलान करते हुए कहा है कि मैं अपने वादों से नहीं मुकरता।