किसानों की साध पूर्ण करने के लिये आभार प्रधानमंत्री जी : योगी
यह लाखों किसानों के जीवन में 'नई खुशहाली' लाने के साथ प्रदेश में 'सिंचाई क्रांति' के नए अध्याय का सृजन करेगी;
लखनऊ। पूर्वी उत्तर प्रदेश के लाखों किसानों को सिंचाई सुविधा मुहैया कराने वाली दशकों से लंबित सरयू नहर परियोजना, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों शनिवार को लोकार्पित किये जाने से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के किसानों की ओर से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।
मोदी लगभग चार दशकों से लंबित इस परियोजना का आज बलरामपुर में उद्घाटन करेंगे। योगी ने ट्वीट कर कहा, "ग्राम विकास के प्रणेता राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की कर्मभूमि जनपद बलरामपुर में राष्ट्र को समर्पित होने जा रही 'सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना' उ.प्र. में समृद्धि के नव प्रवाह का माध्यम बनेगी। लगभग 30 लाख से अधिक किसानों की दशकों पुरानी साध को पूर्ण करने के लिए आभार प्रधानमंत्री जी।"
एक अन्य ट्वीट में योगी ने कहा, "माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर-कमलों से आज श्रद्धेय अटल जी की कर्मस्थली बलरामपुर में लगभग 10,000 करोड़ रुपये की 'सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना' का उद्घाटन होने जा रहा है।
यह लाखों किसानों के जीवन में 'नई खुशहाली' लाने के साथ प्रदेश में 'सिंचाई क्रांति' के नए अध्याय का सृजन करेगी।"
उल्लेखनीय है कि इस परियोजना में पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदियों घाघरा, सरयू, राप्ती, बाणगंगा और रोहिणी को आपस में जोड़ा गया है। इससे बलरामपुर क्षेत्र की लगभग 14 लाख हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि की सिंचाई के लिये पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश के नौ जिलों बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोण्डा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर और महाराजगंज के 6200 से अधिक गांवों के लगभग 29 लाख किसानों को लाभ मिलेगा।
सरकार का दावा है कि करीब चार दशकों से लंबित परियोजना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की पहल पर चार सालों में पूरा किया गया है।
वार्ता