शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी- आज आई BJP अध्यक्ष के घर की बारी

बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर पहुंचे अभ्यार्थी आशीष पटेल के घर के बाहर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

Update: 2024-09-04 11:26 GMT

लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के तेवर कम नहीं हो रहे हैं। राजधानी में अपना डेरा डालकर बैठे आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने आज लगातार तीसरे दिन अपने प्रदर्शन को जारी रखते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के घर के बाहर अपना डेरा डाल रखा है।

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का आवास शिक्षक अभ्यर्थियों की भारी नारे बाजी से गूंजायमान हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के आवास का घेराव करते हुए शिक्षक अभ्यर्थी वहां धरना देकर बैठ गए हैं।

उधर शिक्षक भर्ती को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ डबल बेंच की ओर से दिए गए फैसले का पालन किए जाने की मांग को लेकर कुछ प्रदर्शनकारी आशीष पटेल के घर के सामने भी धरना देकर बैठे हैं। बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर पहुंचे अभ्यार्थी आशीष पटेल के घर के बाहर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

Tags:    

Similar News