सनातन व देवी देवताओं पर नजला उतार रहे स्वामी प्रसाद की अब BJP को धमकी
भारतीय जनता पार्टी इन एजेंसियों के माध्यम से जो कर रही है उसका परिणाम और दुष्परिणाम उसे भुगतने ही होंगे।
लखनऊ। अभी तक सनातन धर्म एवं हिंदू देवी देवताओं को अपना निशाना बनाने वाले पूर्व भगवाधारी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस बार भारतीय जनता पार्टी को टारगेट बनाते हुए उसके ऊपर तीर साधा है। विपक्षी नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और इनकम टैक्स की छापामार कार्यवाही को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी को धमकी दी है कि उसे इसका परिणाम और दुष्प्रभाव परिणाम भुगतना ही पड़ेगा।
बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व भगवाधारी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा विपक्ष के नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी इन एजेंसियों के माध्यम से जो कर रही है उसका परिणाम और दुष्परिणाम उसे भुगतने ही होंगे। स्वामी प्रसाद मौर्य का साफ इशारा इस बात की ओर था कि सत्ता से उतरने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ भी इसी तरह की कार्यवाहियां की जा सकती है।
पूर्व भगवाधारी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां की जनता हर चीज का संज्ञान लेते हुए जब अपने पल्ले में गांठ बांध लेती है तो बड़ों बड़ों को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देती है।
उन्होंने कहा कि जिसकी किसी की दूर तक भी उम्मीद नहीं होती है उसे पब्लिक सत्ता की कुर्सी पर बैठा देती है।आज जो भी पाप भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई एवं इनकम टैक्स विभाग के माध्यम से विपक्ष के नेताओं को निशाना बनाते हुए किये जा रहे हैं उसके परिणाम और दुष्परिणाम भारतीय जनता पार्टी को भुगतने ही होंगे।