इस सीट पर सपा की जीत सुनिश्चित- भाजपा प्रत्याशी मतगणना स्थल से गए बाहर
मतगणना पूरी होने से पहले भाजपा प्रत्याशी अपनी हार मानते हुए मतगणना स्थल से बाहर निकल गए हैं।
लखनऊ। कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीम सोलंकी की जीत सुनिश्चित हो गई है। मतगणना पूरी होने से पहले भाजपा प्रत्याशी अपनी हार मानते हुए मतगणना स्थल से बाहर निकल गए हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कानपुर की सीसामऊ सीट भी शामिल थी। दरअसल सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा विधायक इरफान सोलंकी को एक मामले में सजा होने के बाद उनकी सदस्यता चली गई थी। जिस कारण इस सीट पर उपचुनाव होना था। समाजवादी पार्टी ने इरफान सोलंकी की सहानुभूति को देखते हुए उनकी पत्नी नसीम सोलंकी को अपना प्रत्याशी बनाया था। 20 नवंबर को सीसामऊ सीट पर मतदान हुआ था जिसकी आज मतगणना चल रही है।
नसीम सोलंकी सीसामऊ विधानसभा सीट की मतगणना के कुल 20 राउंड तक की गिनती में 69666 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के सुरेश अवस्थी से 8629 वोटो से जीत गई है। यूपी की नौ विधानसभा सीटों में से समाजवादी पार्टी की इस सीट पर पहली जीत सुनिश्चित हो गई है।