सपा के जिला सचिव एवं विधानसभा प्रभारी साइकिल से उतरे

राजपाल सिंह ने सपा जिला अध्यक्ष से निवेदन किया है कि वह उनका त्यागपत्र स्वीकार कर उन्हें पद मुक्त करें।

Update: 2024-05-08 09:40 GMT

लखीमपुर। वाईडीसी के अध्यक्ष रहे तेज तर्रार युवा नेता एवं समाजवादी पार्टी के जिला सचिव ने पार्टी के पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ईमानदारी से कार्य किए जाने के बावजूद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर कतिपय आरोप लगाते हुए पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।

बुधवार को समाजवादी पार्टी के जिला सचिव एवं धौरहरा विधानसभा प्रभारी के पद पर तैनात राजपाल सिंह ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।

पार्टी के जिला अध्यक्ष को भेजें अपने इस्तीफे में राजपाल सिंह ने कहा है कि उन्होंने वर्ष 2013-14 से समाजवादी पार्टी के जिला सचिव एवं धौरहरा विधानसभा प्रभारी के पद पर रहते हुए पूरी लगन, निष्ठा और ईमानदारी के साथ संगठन का कार्य किया है।

किंतु पार्टी के बड़े वरिष्ठ एवं जिम्मेदार नेताओं द्वारा मेरी निष्ठा एवं ईमानदारी पर प्रश्न चिन्ह लगाया जा रहा है, जिससे आहत होकर उन्होंने पार्टी के पदों से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। पार्टी का जिला सचिव पद छोड़ने वाले राजपाल सिंह ने सपा जिला अध्यक्ष से निवेदन किया है कि वह उनका त्यागपत्र स्वीकार कर उन्हें पद मुक्त करें।

Tags:    

Similar News