सेक्टर मीटिंग से भाजपा सरकार की असफलताओ की पोल खोलेगी सपा- ज़िया चौधरी

मीटिंग की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा व संचालन पंकज सैनी द्वारा किया गया।;

Update: 2023-07-30 12:29 GMT

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी द्वारा की गई मासिक बैठक में सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने निशाना साधते हुए कहा कि सेक्टर मीटिंग से समाजवादी पार्टी भाजपा सरकार की असफलताओ की पोल खोलेगी। खतौली विधानसभा की समाजवादी पार्टी की मासिक मीटिंग सपा विधानसभा महासचिव पंकज सैनी के आवास शिवपुरी में किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा व संचालन पंकज सैनी द्वारा किया गया।


मीटिंग में मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने सपा पदाधिकारियो कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद में जिला स्तर पर व प्रत्येक विधानसभा में सपा की मासिक मीटिंग सफ़लता से सम्पन्न होने के बाद अब प्रत्येक सेक्टर में भी जनसुनवाई मीटिंग आयोजित कर सपा की नीतियों का जन जन में प्रचार व भाजपा सरकार की असफलताओ की पोल खोली जाएगी। उन्होंने कहा कि सेक्टर मीटिंगों में जाति जनगणना, सामाजिक न्याय,महंगाई बेरोजगारी पर भाजपा की डबल इंजन की सरकार की नाकामी व योजनाओ में भृष्टाचार के विरुद्ध जनता को लामबन्द किया जाएगा।


इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा अब्दुल्ला कुरैशी, विधानसभा अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा, वरिष्ठ नेता इमरान सिद्दीकी, इरफान टेम्पू , बाबर, ब्रजराज सैनी, दानिश काजी, विभु शर्मा, एडवोकेट शाहजेब मिर्ज़ा, आफाक पठान, पूर्व नगर अध्यक्ष शाहिद कुरैशी, हाजी वसीम सभासद, नईम मलिक, शमीम अब्बासी, सुशील गुर्जर, जसबीर राठी, राजबीर सैनी, देवेन्द्र कुमार और अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।Full View

Tags:    

Similar News