सपा ने EVM को लेकर चुनाव आयोग में दर्ज करायी शिकायतें
इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में आ रही दिक्कतों को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान के दौरान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में आ रही दिक्कतों को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।
सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अरविंद कुमार सिंह ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त को अलग अलग लिखे पत्रों में कहा है कि सहारनपुर देहात के बूथ संख्या 304,311 की ईवीएम एक घंटे से खराब है वहीं बरेली में बहेड़ी विधानसभा की बूथ संख्या 170 पर ईवीएम खराब पड़ी है।
उन्होने लिखा कि संभल की गुन्नौर विधानसभा के बूथ संख्या 378 में ईवीएम खराब है जबकि शाहजहांपुर में कटरा विधानसभा के बूथ संख्या 114 पर साइकिल वाला बटन काम नहीं कर रहा है।
सपा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को संबंधित बूथों पर ईवीएम को तत्काल दुरूस्त करने का आग्रह किया है वहीं अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कहा कि मतदान शुरू होने के समय कुछ ईवीएम मशीनों में तकनीकी समस्या आयी थी जिसे तत्काल दुरूस्त कर लिया गया है। सभी नौ जिलों में मतदान निर्विघ्न रूप से जारी है।
वार्ता