सपा नेता ने निकाली औरंगजेब की कुंडली- बोले औरंगज़ेब क्रूर शासक नहीं था
औरंगजेब की तारीफ को लेकर अबू आजमी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए।;
मुंबई। समाजवादी पार्टी के नेता एवं विधायक अबू आजमी ने मुगल शासक कहे जाने वाले औरंगजेब की कुंडली खंगालने के बाद मुगल शासक की तारीफ में कसीदे गढते हुए कहा है कि इतिहास में हमें गलत दिखाया जा रहा है, जबकि औरंगजेब ने देश में कई मंदिर बनवाए हैं, इसलिए मैं उसे क्रूर शासक नहीं मानता हूं। उधर डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने सपा विधायक के बयान का विरोध करते हुए कहा है कि उनके ऊपर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए।
महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने क्रूर शासक कहे जाने वाले औरंगजेब की तारीफ में कसीदे गढते हुए कहा है कि हमें इतिहास में गलत दिखाया जा रहा है, मैं औरंगजेब को कटाई क्रूर शासक नहीं मानता हूं, क्योंकि औरंगजेब ने देश में कई मंदिर बनवाए हैं।
समाजवादी पार्टी के विधायक ने औरंगजेब की कुंडली खंगालने के बाद कहा है कि छत्रपति संभाजी महाराज और औरंगजेब के बीच हुई लड़ाई धार्मिक नहीं थी, बल्कि यह सत्ता और संपत्ति के लिए लड़ी गई थी।
उन्होंने कहा है कि अगर कोई इस बात को कहता है कि संभाजी महाराज और औरंगजेब के बीच लड़ी गई लड़ाई हिंदू और मुसलमान को लेकर थी तो मैं इस पर विश्वास करने को तैयार नहीं हूं।
उधर समाजवादी पार्टी के नेता के मुंह से निकले इस बयान का विरोध करते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे ने कहा है कि औरंगजेब की तारीफ को लेकर अबू आजमी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए।
डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने कहा है कि अबू आजमी ने ऐसे क्रूर शासक औरंगजेब की तारीफ की है जिसने छत्रपति संभाजी महाराज को 40 दिनों तक लगातार प्रताड़ित किया था। उन्होंने कहा है कि ऐसे व्यक्ति को अच्छा कहना महापाप और अपराध है, इसके लिए अबू आजमी को देश से माफी मांगनी चाहिए।