सोमवार को संभल जाएगा सपा का प्रतिनिधिमंडल
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का यह प्रतिनिधि मंडल संभल जाएगा।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पिछले दिनों हिंसा की घटनाएं झेलने वाले संभल जाएगा।
रविवार को समाजवादी पार्टी की ओर से ऐलान किया गया है कि पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभल में पहुंचेगा।
उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का यह प्रतिनिधि मंडल संभल जाएगा।
उल्लेखनीय है कि रविवार को किए गए संभल जाने के ऐलान से पहले समाजवादी पार्टी की ओर से 26 नवंबर को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल संभल भेजने का ऐलान किया था।
लेकिन पुलिस ने किसी को भी संभल नहीं जाने दिया था, हालात ऐसे हुए थे कि नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे को राजधानी लखनऊ में ही पुलिस में उन्हें उनके घर के भीतर नजर बंद कर दिया था।