सपा का विधानसभा में हंगामा- महाना के आदेश पर अतुल प्रधान को बाहर फेंका

इसके बाद सक्रिय हुए मार्शल अतुल प्रधान को उठाकर तुरंत बाहर ले गए।

Update: 2024-12-18 10:14 GMT

लखनऊ। गोरखपुर एम्स से जुड़ा सवाल पूछे जाने के दौरान विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन में हंगामा हो गया। विधानसभा अध्यक्ष ने जब सपा विधायक अतुल प्रधान को उठाकर बाहर फेंकने के लिए कह दिया तो मार्शल विधायक को उठाकर तुरंत बाहर ले गए।

बुधवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन राजधानी की सड़कों से लेकर सदन तक हंगामा बरपा रहा है।

विपक्ष द्वारा गोरखपुर एम्स से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर जब डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक ने कहा कि यह सब लोग सिर्फ गले की खराश दूर करने के लिए यहां आते हैं, इसलिए हम उनके लिए विक्स की गोलियां यहां रखवा देते हैं। सब लोग खा ले और गले की खराश दूर कर ले।

यह बात सुनते ही समाजवादी पार्टी के विधायक हंगामा करते हुए वेल तक पहुंच गए और स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करने लगे।

सदन के भीतर हंगामा उतरता देख अपनी सीट से खड़े हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि यह सब बर्दाश्त नहीं होगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी के विधायकों से शांति बनाए रखने के लिए कहा और बोले कि इस प्रकार की भाषा मत बोलिए।

इसके बाद गुस्से में आए विधानसभा अध्यक्ष ने अतुल प्रधान को उठाकर बाहर फेंकने का आदेश दिया। इसके बाद सक्रिय हुए मार्शल अतुल प्रधान को उठाकर तुरंत बाहर ले गए।Full View

Tags:    

Similar News