बोले सपा प्रत्याशी- '24 बोल्ट का करंट हूं, छूये तो रामनाम सत्य'

सपा प्रत्याशी ने SP को चेतावनी देते हुये खुलेआम बोल दिया कि “24 बोल्ट का करंट हूं, अगर छूये तो रामनाम सत्य हो जायेगा।’

Update: 2022-02-18 15:12 GMT

देवरिया। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान देवरिया जिले की पथरदेवा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने तैश में आकर एक पुलिस अधिकारी को चेतावनी देते हुये खुलेआम बोल दिया कि "24 बोल्ट का करंट हूं, अगर छूये तो रामनाम सत्य हो जायेगा।'

एक स्थानीय थानाध्यक्ष से खफा चल रहे त्रिपाठी के शुक्रवार को वायरल हुये वीडियो में वह चेतवनी भरे लहजे में यह बयान देते दिख रहे हैं। वीडियो में उन्होंने देवरिया जिले के महुआडीह थाना प्रभारी विपिन मलिक की तैनाती पर ही सवाल उठा दिये। मलिक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस महकमे के रिकॉर्ड में खराब रिपोर्ट कार्ड (बैड एंट्री) वाले दरोगा को पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र ने थाना प्रभारी बनाया है।

त्रिपाठी ने कानून का हवाला देकर कहा कि बैड एंट्री वाले दरोगा को थानाध्यक्ष नहीं बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि अगर इस दागदार थानाध्‍यक्ष को वहां से हटाया नहीं गया तो वह पुलिस अधीक्षक के खिलाफ धरना देंगे। त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि मलिक बेवजह लोगों को थाने में बैठा कर परेशान करते हैं। उन्होंने कहा कि कानून सबके लिये बराबर है।

इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्रा का कहना है कि उक्त थानेदार के खिलाफ पहले बैड एंट्री था, लेकिन अब नहीं है। अगर थानेदार के खिलाफ कोई शिकायत आती है,तो उसकी जांच कराई जायेगी।

Tags:    

Similar News