सपा ने मांगी जनगणना के आधार पर पिछड़ों को हिस्सेदारी

नीट परीक्षा में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को रोकने पर 10000 सीटों के नुकसान की भरपाई की व्यवस्था करने की मांग की

Update: 2021-08-07 12:03 GMT

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करते हुए जनगणना के आधार पर पिछड़ी जातियों को आबादी के हिसाब से सरकार और अन्य स्थानों पर भागीदारी दिए जाने की मांग की है।


शनिवार को समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता संगठन के महावीर चौक स्थित कार्यालय पर इकट्ठा हुए और यहां से जुलूस की शक्ल में जिला अध्यक्ष सतीश गुर्जर की अगुवाई में जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रकाश चौक से गुजरकर कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। जहां सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। धरने की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष सतीश गुर्जर ने कहा उत्तर प्रदेश में आबादी के लिहाज से पिछड़ा वर्ग का आधिपत्य है। लेकिन पिछड़े वर्ग के लोगों को ना तो सरकार में ही आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी दी गई है और ना ही शिक्षा व नौकरी आदि में। उन्होंने कहा कि मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू करके ही पिछड़ी जाति के लोगों की आर्थिक और शैक्षिक स्थिति को सुधारा जा सकता है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में जनगणना कराने के साथ-साथ आबादी के हिसाब से सरकार और अन्य स्थानों पर पिछड़ों को हिस्सेदारी दिए जाने की मांग उठाई। इस दौरान नीट परीक्षा में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को रोकने पर 10000 सीटों के नुकसान की भरपाई की व्यवस्था करने की मांग की। उन्होंने कहा की निजी क्षेत्रों में भी अभी तक मंडल कमीशन की सिफारिशें लागू नहीं की गई है। जिससे पिछड़े वर्ग के लोगों को निजी क्षेत्र में आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है। बाद में सपा कार्यकर्ताओं ने सीएम के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा। प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में पूर्व मंत्री उमा किरण, सपा नेता सतवीर प्रजापति एडवोकेट, पूर्व महानगर अध्यक्ष वसी अंसारी एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष विनय पाल पूर्व प्रमुख, व्यापार सभा जिला अध्यक्ष राहुल वर्मा, नीधीश राज गर्ग, विकिल चौधरी, गोल्डी चौधरी, सुमित बारी, अमरनाथ पाल, अनिल उपाध्याय, दर्शन सिंह धनगर, सुक्कड़ सिंह बाल्मीकि, सुरेश कुमार बारी, जनार्दन विश्वकर्मा, भूरा प्रधान और मेहरबान तावली समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News