गौतमबुद्ध नगर में सपा ने फिर बदला अपना प्रत्याशी- मेरठ में घमासान
लोकसभा चुनाव- 2024 के लिए गौतम बुद्ध नगर से प्रत्याशी बनाए गए राहुल अवाना को दिया गया टिकट वापस ले लिया है।
नोएडा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत टिकटों का वितरण समाजवादी पार्टी के गले की फांस बन गया है। विरोध की आंधी चलने की वजह से गौतम बुद्ध नगर के सपा प्रत्याशी को बदल दिया गया है।
बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के केंद्रीय हाई कमान ने एक बड़ा फैसला लेते हुए लोकसभा चुनाव- 2024 के लिए गौतम बुद्ध नगर से प्रत्याशी बनाए गए राहुल अवाना को दिया गया टिकट वापस ले लिया है।
समाजवादी पार्टी की ओर से अब राहुल अवाना के स्थान पर पहले से घोषित महेंद्र नगर को अपना कैंडिडेट डिक्लेयर किया गया है।उधर मेरठ में भानु प्रताप सिंह के टिकट की घोषणा के बाद से स्थानीय नेताओं के बीच सहमति नहीं बन पा रही है।
मेरठ लोकसभा सीट के प्रत्याशी को बदले जाने को लेकर अखिलेश यादव द्वारा बुलाई गई बैठक में खुद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के अलावा सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह, सरधना विधायक अतुल प्रधान, हस्तिनापुर के पूर्व विधायक योगेश वर्मा, पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा किठौर विधायक शाहिद मंजूर, राष्ट्रीय सचिव आकिल मुर्तजा, पूर्व सांसद हरीश पाल के बेटे नीरज पाल और जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी की मौजूदगी में भानु प्रताप सिंह को बदले जाने की जानकारी मिल रही है। आज शाम तक समाजवादी पार्टी की ओर से नए प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया जा सकता है।