सोनिया का BJP पर हमला-बोली उनके झूठ का करना होगा पर्दाफाश

भाजपा के खिलाफ हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि हमें लोगों के सामने बीजेपी के झूठ का मजबूती के साथ पर्दाफाश करना होगा

Update: 2021-10-26 07:23 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी मुख्यालय पर बुलाई प्रदेश अध्यक्षों महासचिवों एवं राज्य प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदर्शन से लेकर जमीनी स्तर तक कांग्रेस के संदेश पर बात की। भाजपा के खिलाफ हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि हमें लोगों के सामने बीजेपी के झूठ का मजबूती के साथ पर्दाफाश करना होगा।

मंगलवार को काग्रेस के राष्ट्रीय मुख्यालय पर बुलाई गई पार्टी अध्यक्षों, महासचिवों एवं राज्य प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अनुशासन और एकता बनाए रखने पर जोर देते हुए कहा है कि संगठन को मजबूत करने की भावना निजी महत्वाकांक्षाओं से ऊपर होनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए कार्यकर्ताओं को मिथ्या प्रचार की पहचान करने और उससे मुकाबले के लिए तैयार रहना चाहिए। बीजेपी पर हमलावर होते हुए सोनिया गांधी ने कहा है कि हमें वैचारिक रूप से बीजेपी और आरएसएस के झूठ फैलाओं अभियान से लड़ना चाहिए। अगर हमें यह लड़ाई जीतनी है तो हमें दृढ़ प्रतिज्ञा और विश्वास के साथ ऐसा करना होगा और हमें लोगों के सामने बीजेपी और आरएसएस के झूठ का पर्दाफाश करने के लिए जनता के बीच जाना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की ज्यादतियों के शिकार हुए लोगों के लिए लड़ाई और तेज करनी चाहिए। सोनिया गांधी ने कहा है कि कांग्रेस का संदेश जमीनी स्तर तक नहीं पहुंच पा रहा है। मुझे नीतिगत मुद्दों पर राज्य के नेताओं के बीच स्पष्टता और सामंजस्य की कमी दिखाई देती है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, मैं अनुशासन और एकता की सर्वाेपरि आवश्यकता पर फिर से जोर देना चाहूंगी। हममें से प्रत्येक के लिए जो मायने रखता है वह है संगठन की मजबूती। हमें व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं को छोड़ना चाहिए।

यह बैठक कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में सदस्यता अभियान, महंगाई के मुद्दे पर जन-जागरण अभियान तथा संगठनात्मक चुनाव के तय किये गए कार्यक्रमों की पृष्ठभूमि में हुई है।



Tags:    

Similar News