बोली सोनिया- धैर्य रखिए चुनाव नतीजे होंगे हमारी उम्मीद के मुताबिक
भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए को लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से भारी बहुमत मिल रहा है।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 के नतीजों को लेकर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने कहा कि फिलहाल धैर्य रखिए चुनाव नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक ही होंगे।
सोमवार को डीएमके दफ्तर पर आयोजित किए गए श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने डीएमके नेता एम करुणानिधि को उनकी जयंती पर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
आयोजन में शामिल होने के बाद बाहर निकल रही सोनिया गांधी से जब लोकसभा चुनाव-2024 के एग्जिट पोल को लेकर पूछा गया तो उन्होंने तपाक से कहा हमें इसके लिए मतगणना का इंतजार करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बस थोड़ा इंतजार कीजिए और देखें कि हमारी उम्मीद के मुताबिक ही चुनाव नतीजे आएंगे और एग्जिट पोल के सारे पूर्वानुमान फेल हो जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि सातवें चरण का मतदान संपन्न होते ही देश की विभिन्न सर्व एजेंसियों की ओर से जारी किए गए एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार केंद्र सरकार की संभालेंगे, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए को लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से भारी बहुमत मिल रहा है।