इतने युवा वोटर पहली बार करेंगें वोट

सौ साल से अधिक के वृद्ध 59 वोटरों को इस बार घर बैठे ही वोट डालने की चुनाव आयोग ने सुविधा प्रदान की है।;

Update: 2020-10-09 05:43 GMT

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की छह विधान सभा क्षेत्रों में से पांच पर हो रहे उप चुनाव में 27 हजार 712 युवा मतदाता पहलीबार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जबकि सौ साल से अधिक के वृद्ध 59 वोटरों को इस बार घर बैठे ही वोट डालने की चुनाव आयोग ने सुविधा प्रदान की है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार आगामी 03 नवम्बर को जिले की पांच विधान सभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव में 11 लाख 75 हजार 512 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें से सौ साल से अधिक उम्र के 59 वोटर हैं। जिन्हें चुनाव आयोग ने घर बैठे ही मतदान करने की सुविधा प्रदान की है।

जानकारी के अनुसार 27 हजार 712 नए युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। वहीं 80 से 89 साल की आयु के आठ हजार 25 मतदाता भी वोटर्स हैं।

जिला निर्वाचन सूत्रों के मुताबिक आठ हजार 608 सर्विस वोटर भी हैं जबकि सबसे अधिक सर्विस वोटर अम्बाह विधान सभा क्षेत्र में चार हजार 565 हैं जिनमे चार हजार 507 पुरुष व 58 महिलाएं हैं।

Tags:    

Similar News