सपा के प्रदर्शन में पाक जिंदाबाद के नारे-पुलिस ने किए पांच अरेस्ट

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सुनाई दे रहे थे

Update: 2021-07-16 10:14 GMT

आगरा। पंचायत चुनाव के दौरान धांधली के आरोपों को लेकर सपाइयों द्वारा किए गए प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन और जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सुनाई दे रहे थे।

दरअसल समाजवादी पार्टी की ओर से बृहस्पतिवार को प्रदेशभर की सभी तहसीलों पर महंगाई समेत अन्य समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। सपा की आगरा महानगर इकाई ने भी प्रदर्शन का आयोजन कर महानगर में जुलूस निकाला था। आरोप है कि जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने का मामला सामने आया है। सपा कार्यकर्ता अपनी पार्टी और पार्टी मुखिया अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। इसी दौरान वायरल वीडियों में बीच में से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगते हुए सुनाई देते हैं। लगभग 38 सेकंड का इस संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी और नेताओं पर आरोपों का दौर शुरू हो गया है। हालांकि वीडियो में इस बात का पता नहीं चल पा रहा है कि आवाज कहां से आ रही है? वीडियो वायरल होने के बाद एक युवक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर दिखाई दिया है इसमें युवक ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा है कि उसने जुलूस के दौरान नारे नहीं लगाए हैं। वह देश के खिलाफ नारे कैसे लगा सकता है? दूसरी और हिंदूवादी संगठन ने पुलिस को बाकायदा तहरीर देते हुए इस मामले में कार्यवाही की मांग की है। पुलिस के मुताबिक वीडियो की जांच की जा रही है। उधर महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने का अनुरोध किया है। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद अभी तक इस मामले को लेकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Tags:    

Similar News