सदन में लगे भारत माता की जय के नारे- SP पार्षदों के मुंह पर लगे ताले

नगर निगम की बैठक वंदे मातरम से शुरू किए जाने को लेकर सपा पार्षदों ने हंगामा खड़ा कर दिया।

Update: 2023-11-23 08:53 GMT

लखनऊ। नगर निगम की बैठक वंदे मातरम से शुरू किए जाने को लेकर सपा पार्षदों ने हंगामा खड़ा कर दिया। भाजपा पार्षदों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। लेकिन समाजवादी पार्टी के पार्षद अपने मुंह पर ताला लगाकर बैठे रहे। वंदे मातरम से बैठक शुरू करने को लेकर सदन काफी देर तक हंगामे का मैदान बना रहा।

बृहस्पतिवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक की शुरुआत जैसे ही महापौर ने वंदे मातरम से कराने की घोषणा की वैसे ही समाजवादी पार्टी के पार्षदों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। समाजवादी पार्टी के पार्षद सैयद यावर हुसैन रेशू ने कहा कि आज से पहले कभी भी सदन की बैठक वंदे मातरम से शुरू नहीं हुई है फिर आज ऐसा क्यों किया जा रहा है कि परंपरा तोड़ी जा रही है।

कांग्रेस के पार्षद मुकेश चौहान ने जब कहा कि वंदे मातरम के साथ राष्ट्रगान भी होना चाहिए तो महापौर ने जवाब दिया कि शुरुआत वंदे मातरम से की जा रही है और समापन राष्ट्रगान से किया जाएगा। महापौर ने विधानसभा एवं लोकसभा का हवाला देते हुए बताया कि इन दोनों सदनों की शुरुआत भी वंदे मातरम से होती है। इसी तरह लखनऊ नगर निगम सदन की बैठक की शुरुआत भी वंदे मातरम से की जा रही है।

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने भारत माता की जय के नारे लगाए, लेकिन समाजवादी पार्टी के पार्षद शांत रहकर अपने मुंह पर ताला लगाकर बैठे रहे। मेयर ने कहा कि नगर निगम बोर्ड की बैठक के समापन पर राष्ट्रगान किया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News