पर्चा भरने पहुंचे ओपी राजभर के बेटे के खिलाफ नारेबाजी एवं गाली-गलौच
प्रत्याशी डॉ अरविंद राजभर के खिलाफ अधिवक्ताओं की ओर से हंगामा करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और उनके साथ गाली गलौज की गई
वाराणसी। समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के पुत्र एवं शिवपुर विधानसभा के प्रत्याशी डॉ अरविंद राजभर के खिलाफ अधिवक्ताओं की ओर से हंगामा करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और उनके साथ गाली गलौज की गई।
सोमवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की ओर से शिवपुर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी बनाए गए सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के पुत्र डॉ अरविंद राजभर जब अपने लाव लश्कर के साथ कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंचे तो कचहरी में पहले से इकट्ठा अधिवक्ताओं ने सुभासपा प्रत्याशी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा कर रहे अधिवक्ताओं का जब विरोध किया गया तो उन्होंने सुभासपा प्रत्याशी के साथ गाली गलौज भी कर दी। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए मामला शांत कराया। सुभासपा प्रत्याशी डॉ अरविंद राजभर ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के मंत्री के इशारे पर उनके साथ कचहरी में बदसलूकी की गई है। उन्होंने कहा है कि चुनाव में जनता अब अपने वोट से हंगामा करने वाले ऐसे लोगों को करारा जवाब देगी। इस मामले को लेकर काफी समय तक कचहरी के भीतर अफरा-तफरी मची रही। इससे पहले जुलूस को लेकर पुलिस के साथ पार्टी प्रत्याशियों के समर्थक की तीखी नोकझोंक भी हुई। इस दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों की नारेबाजी से कलेक्ट्रेट और कचहरी परिसर गूंजता रहा।