सभा में लगा दूसरे नेता के जिंदाबाद का नारा- भड़के नेता माइक थमाकर..

पूर्व मुख्यमंत्री के समर्थन में लगे नारे से खफा हुए पूर्व सांसद तुरंत आयोजकों को माइक थमाकर कार्यक्रम के बीच से ही...

Update: 2023-11-28 05:08 GMT

मधेपुरा। अखिल भारतीय यादव महासभा के शताब्दी समारोह में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति बन गई जब पूर्व सांसद के भाषण देते समय एक व्यक्ति ने लालू प्रसाद यादव जिंदाबाद का नारा लगा दिया। पूर्व मुख्यमंत्री के समर्थन में लगे नारे से खफा हुए पूर्व सांसद तुरंत आयोजकों को माइक थमाकर कार्यक्रम के बीच से ही चलते बने।

दरअसल अखिल भारतीय यादव महासभा की ओर से मधेपुरा जिले में शताब्दी समारोह आयोजित किया गया था, जैसे ही मंच पर पूर्व सांसद पप्पू यादव बोलने को खड़े हुए तो उसी समय कुछ लोगों ने लालू प्रसाद यादव जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।

बस इसी बात से बुरी तरह खफा हुए पप्पू यादव ने आयोजकों को माइक थमाया और कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर वहां से चल पड़े। इस दौरान मारपीट की नौबत आ गई, जिससे महासभा के समझ में बवाल खड़ा हो गया।

बताया जा रहा है कि जिस समय पप्पू यादव मंच पर बोलने के लिए खड़े हुए तो एक युवा नेता उठकर लालू प्रसाद यादव जिंदाबाद के नारे लगाने लगा। कई बार उसे नारेबाजी बंद करने का इशारा भी किया गया, लेकिन वह अपनी हरकत से बाज नहीं आया। बस इसी से नाराज होकर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भाषण के बीच में ही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महासभा के पदाधिकारी को माइक थमाया और मंच से उतरकर नीचे आ गए। हालांकि मंच पर मौजूद लोगों ने पप्पू यादव को रोकने की कोशिश की लेकिन उन्होंने रुकना गंवारा नहीं किया।

Full View

Tags:    

Similar News