BJP प्रत्याशी को दिखाएं काले झंडे- सूचना मिलते ही पहुंचे लोगों ने.....
किसान सड़क पर पहुंच गए और वहां से गुजर रहे भाजपा प्रत्याशी को काले झंडे दिखाकर अपना विरोध दर्ज कराया।
फरीदाबाद। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर के आने की जानकारी मिलते ही सड़क पर पहुंचे किसानों ने वहां से गुजर रहे भाजपा प्रत्याशी को काले झंडे दिखाकर अपना विरोध दर्ज कराया है।
दरअसल फरीदाबाद से होकर गुजर रहे ग्रीन एक्सप्रेस वे पर मोहना के पास लगभग 221 दिन से किसान ग्रीन एक्सप्रेस वे पर कट की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। लेकिन किसानों की मांग को अभी तक मंजूर नहीं किया गया है।
हालांकि जिस समय मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने मोहना के पास ग्रीन एक्सप्रेस वे पर कट दिए जाने का ऐलान कर दिया था। मोहना कट के लिए धरना दे रहे ग्रामीणों का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर ने अपने लाभ के लिए मोहना को मिलने वाला कट उत्तर प्रदेश के फरेदा में कट दिलवाया है। क्योंकि कृष्ण पाल गुर्जर ने वहां पर अपने लिए जमीन खरीद रखी है।
बृहस्पतिवार को जैसे ही भाजपा प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर के आने की सूचना मिली वैसे ही कट की मांग को लेकर धरना दे रहे किसान सड़क पर पहुंच गए और वहां से गुजर रहे भाजपा प्रत्याशी को काले झंडे दिखाकर अपना विरोध दर्ज कराया।