खेती सूखने पर बारिश होने के समान है शिवपाल अखिलेश मुलाकात- BJP

प्रवक्ता सुरेश खन्ना ने अखिलेश शिवपाल मुलाकात को निरर्थक कवायद बताते हुये कहा कि यह शुद्ध रूप से चुनावी मुलाकात है

Update: 2021-12-16 15:39 GMT

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा एवं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के बीच गुरुवार को हुयी बहुप्रतीक्षित मुलाकात की तुलना 'खेती सूखने पर बारिश होने' से की है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और योगी सरकार के प्रवक्ता सुरेश खन्ना ने अखिलेश शिवपाल मुलाकात को निरर्थक कवायद बताते हुये कहा कि यह शुद्ध रूप से चुनावी मुलाकात है। अब इसका न तो कोई मतलब है और न ही लाभ। योगी सरकार के वित्त मंत्री खन्ना ने यह मुलाकात खेती सूखने के बाद बारिश होने के समान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में काम करने वाली दमदार और ईमानदार सरकार को दोबारा प्रचंड बहुमत से सत्ता में लाने का मन बना चुकी है।

इस बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने भी अखिलेश और शिवपाल की मुलाकात से चुनावी समीकरणों पर कोई असर नहीं पड़ने की बात कही है। डा दिनेश शर्मा ने कहा कि सपा प्रसपा के मिलने से चुनाव में भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता जानती है कि ये दो पार्टियों का नहीं बल्कि मात्र दो परिवारों का मिलन है और परिवारवाद को जनता पहले ही नकार चुकी है।



Tags:    

Similar News