सियासी संकट पर बोली शिवसेना सत्ता जाने का नहीं कोई डर

उद्धव ठाकरे सरकार पर आए संकट के बादल दूर तक भी छंटते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं।

Update: 2022-06-22 06:33 GMT

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के भीतरउद्धव ठाकरे सरकार पर आए संकट के बादल दूर तक भी छंटते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं।पार्टी लगातार बागी हुए विधायकों की मान-मनौव्वल में लगी हुई है। इस बीच पार्टी सांसद संजय राउत की ओर से दिए गए बड़े बयान में कहा गया है कि ज्यादा से ज्यादा क्या होगा सत्ता चली जाएगी। लेकिन पार्टी की प्रतिष्ठा से कतई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने अभी भी दावा किया है कि ऑपरेशन कमल सफल नहीं हो पाएगा। सभी विधायक शिवसेना में ही रहेंगे।

बुधवार को भी महाराष्ट्र उद्धव ठाकरे सरकार पर आया संकट तमाम प्रयासों के बावजूद अभी तक टल नहीं पाया है। बागी हुए विधायकों के साथ लगातार संपर्क बनाए हुई शिवसेना की मान मनौव्वल अभी परवान चढ़ती दिखाई नहीं दे रही है। बागी विधायकों की अगुवाई कर रहे कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे लगातार ना-नूकुर करते हुए शिवसेना के ऊपर विभिन्न दबाव बना रहे हैं।

इस बीच शिवसेना के सांसद संजय राउत ने आज एक बडा बयान देते हुए कहा है कि ज्यादा से ज्यादा हमारी सत्ता चली जाएगी। उसकी कोई चिंता नही है, लेकिन पार्टी की प्रतिष्ठा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने दावा किया है कि बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे के साथ उनकी आज सवेरे ही तकरीबन 1 घंटे तक बातचीत हुई है। वह हमारे दोस्त हैं और वह शिवसेना छोडकर कहीं जाने वाले नहीं हैं। संजय राउत ने कहा है कि हम लगातार बागी हुए विधायकों के संपर्क में हैं जिसके चलते सभी विधायक पार्टी के साथ ही रहेंगे।

उन्होंने दावा किया है कि ऑपरेशन कमल किसी भी हालत में सक्सेस नहीं हो पाएगा। एमएलसी चुनाव में हंगामा कर भारतीय जनता पार्टी द्वारा उनको भड़काया गया है।

Tags:    

Similar News