सतेंद्र बालियान ने गठबंधन प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन- सांसद...
जिस पर चारों दलों ने जनता के निर्णय पर प्रत्याशी बनाकर मोहर लगाई है।
मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत के वार्ड 17 के सदस्य पद के लिए होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, आजाद समाज पार्टी एवं आम आदमी पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में सत्येंद्र बालियान ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया है।
सोमवार को श्रावण मास के पहले सोमवार को सांसद हरेंन्द्र मलिक एवं सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी सहित अन्य विपक्षी दलों के नेताओ की उपस्थिति में विपक्षी दलों के वार्ड 17 से जिला पंचायत सदस्य उपचुनाव के संयुक्त प्रत्याशी सतेन्द्र बालियान ने कचहरी स्थित अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व के निर्वाचन कार्यालय में नामांकन दाखिल किया।
नामांकन के दौरान समाजवादी पार्टी सांसद हरेंन्द्र मलिक, समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट और आसपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि सतेन्द्र बालियान को प्रत्याशी बनाने का सबसे पहले निर्णय वार्ड के सभी धर्म जाति के लोगों द्वारा लिया गया। जिस पर चारों दलों ने जनता के निर्णय पर प्रत्याशी बनाकर मोहर लगाई है।
उन्होंने उम्मीद जताई है कि जिला पंचायत में चल रहे भेदभाव एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ सतेन्द्र बालियान बड़ी जीत दर्ज कराएंगे। नामांकन के दौरान समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, समाजवादी युवजन सभा जिलाध्यक्ष कपिल मलिक, सपा नगर महासचिव सलीम मलिक, युवा सपा नेता नासिर खान सहित सैकड़ों की तादाद में वार्ड 17 के क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
नामांकन से पूर्व सपा कार्यालय महावीर चौक पर वार्ड 17 के भारी संख्या में मौजूद समर्थको को सम्बोधित करते हुए सपा राष्ट्रिय सचिव राकेश शर्मा, सपा प्रदेश सचिव नौशाद अली पूर्व प्रदेश सचिव युवजन सभा अरशद मलिक, सपा जिला सचिव मेहरबानी चौधरी, हुसैन राणा सहित अन्य पदाधिकारियों ने एकता भाईचारे से चुनाव लड़ाकर जीत दिलाने का आह्वान किया।