डिप्टी सीएम का विरोध करने पहुंचे सरपंचों को पुलिस ने गाड़ी में ठूंसा

पुलिस ने कई सरपंचों को सड़क पर घसीटते हुए अपनी गाड़ी में डाला और उन्हें हिरासत में ले लिया।

Update: 2023-02-01 11:01 GMT

नई दिल्ली। डिप्टी सीएम का विरोध करने के लिए सड़क पर उतरे सरपंचों की पुलिस के साथ जमकर भिड़ंत हुई। इस दौरान पुलिस ने कई सरपंचों को सड़क पर घसीटते हुए अपनी गाड़ी में डाला और उन्हें हिरासत में ले लिया।

बुधवार को ई टेंडरिंग एवं राइट टू रिकॉल के मामले को लेकर आंदोलन कर रहे सरपंच डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के विरोध में सड़क पर उतर आए। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कैथल में जाट शिक्षण संस्थान के वार्षिक समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, जैसे ही सरपंचों को डिप्टी सीएम के आने का पता चला तो वह नारेबाजी करते हुए मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने सरपंचों को जाट शिक्षण संस्थान के मुख्य गेट पर ही रोक लिया। पूरे करनाल रोड को पुलिस छावनी में तब्दील करते हुए सरपंचों की घेराबंदी करने में जुट गई।

सरपंच वहीं पर डिप्टी सीएम और खट्टर सरकार के विरोध में नारेबाजी करने लगे। माहौल बिगड़ता देखकर पुलिस ने सरपंचों को वहां से हटाना शुरू कर दिया। लेकिन सरपंच प्रदर्शन करने पर अड़े रहे। डीएसपी रविंद्र सांगवान एवं एसडीएम संजय कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने सरपंचों को वहां से हटाने की कार्यवाही शुरू कराई। पुलिस ने लगभग 70 सरपंचों को हिरासत में ले लिया। कुछ को तो पुलिस लगभग घसीटते हुए सड़क पर धक्के मारते हुए अपनी गाड़ियों तक ले गई।  

Tags:    

Similar News