बोले संजय- इलेक्टोरल बांड BJP का बड़ा घोटाला- टैक्स जीरो कर वसूला चंदा
भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कई उद्योगपतियों के टैक्स जीरो कर उनसे चंदा वसूली की है।
नई दिल्ली। शराब नीति घोटाला मामले में जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर निकलने के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला करते हुए इलेक्टोरल बांड को बीजेपी का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया है। संजय सिंह का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कई उद्योगपतियों के टैक्स जीरो कर उनसे चंदा वसूली की है।
सोमवार को आम आदमी पार्टी के नेता एवं सांसद संजय सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए मीडिया कर्मियों को बताया है कि भारतीय जनता पार्टी ने इलेक्टरल बांड के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार किया है, जिसके चलते चंदा वसूली के लिए उद्योगपतियों को टैक्स में छूट दी गई है।
संजय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद अदा करते हुए कहा है कि उच्चतम न्यायालय की वजह से ही इलेक्टोरल बांड का पूरा डाटा जनता के सामने रखा गया है, जिसमें खुलासा हुआ है कि 33 कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने 7 साल में एक लाख करोड रुपए का घाटा उठाया है और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को 450 करोड रुपए का चंदा दिया है।संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि 17 कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने या तो 0 टैक्स चुकाया है अथवा फिर उन्हें टैक्स में भारी भरकम छूट सरकार से मिली है।
संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि आधा दर्जन कंपनियों ने भारतीय जनता पार्टी को 600 करोड रुपए का चंदा दिया है, जबकि एक कंपनी ने अपने मुनाफे से तीन गुना ज्यादा चंदा बीजेपी को दिया है। संजय सिंह का आरोप है कि एक कंपनी ऐसी भी है जिसने अपने मुनाफे का 93 गुना इलेक्टोरल बांड के रूप में बीजेपी को दान किया है। तीन कंपनियां ऐसी है जिन्होंने 28 करोड रुपए का चंदा दिया है और सरकार द्वारा उनका टैक्स शून्य कर दिया गया है।