बोले संजय राउत- बंगाल की शेरनी है ममता बनर्जी- शिवसेना दीदी के साथ

उद्धव ठाकरे के साथ हुई चर्चा के बाद निर्णय लिया गया है कि पश्चिम बंगाल में शिवसेना चुनाव नहीं लड़ेगी और दीदी का साथ देगी।

Update: 2021-03-04 08:55 GMT

मुम्बई। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल की शेरनी है। पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साथ हुई चर्चा के बाद निर्णय लिया गया है कि पश्चिम बंगाल में शिवसेना चुनाव नहीं लड़ेगी और दीदी का साथ देगी।  

शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट किया है कि शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्धव ठाकने के साथ इस मामले पर अहम बैठक हुई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि शिवसेना पश्चिम बंगाल में चुनाव नहीं लड़ेगी, वरन ममता बनर्जी का साथ देगी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी बनाम बाकी सभी अन्य है। सभी विरोधी पार्टियां दीदी के खिलाफ मुखर हो चुकी हैं। शिवसेना ने निर्णय लिया है कि वे बंगाल की शेरनी ममता बनर्जी के साथ खड़ी होगी। उन्होंने कहा कि सही मायनों में ममता बनर्जी बंगाल की शेरनी है। हम उनकी बड़ी सफलता की आशा करते हैं।

Tags:    

Similar News