MLC चुनाव में समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ - भाजपा को बहुमत
विधान परिषद के चुनाव में सपा का सूपड़ा साफ हो गया है। कुल 36 सीटों में से 33 पर भाजपा ने जीत दर्ज की है।
लखनऊ। स्थानीय निकाय विधान परिषद के चुनाव में समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है। कुल 36 विधान परिषद की सीटों में से 33 पर भाजपा व तीन पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए विधान परिषद की 36 सीटों के लिए 9 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। आज विधान परिषद चुनाव की मतगणना के बाद 36 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी ने 33 सीटें जीतकर विधान परिषद में अपना बहुमत कर लिया है। अब विधान परिषद की 100 सीटों में से भाजपा की 68 सीटें हो गई है। इस चुनाव में समाजवादी पार्टी का जहां सूपड़ा साफ हो गया है , वहीं 3 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है।
सहारनपुर मुजफ्फरनगर विधान परिषद सीट पर भाजपा की वंदना वर्मा, रायबरेली से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह, देवरिया से बीजेपी के रतन पाल सिंह, बाराबंकी से बीजेपी के अंगद कुमार सिंह, लखनऊ से बीजेपी के रामचंद्र प्रधान, जौनपुर से बीजेपी के बृजेश कुमार, बहराइच से प्रज्ञा त्रिपाठी, आगरा से बीजेपी के विजय शिवहरे, सीतापुर से पवन सिंह चौहान, गाजीपुर से विशाल सिंह चंचल, मेरठ गाजियाबाद सीट से धर्मेंद्र भारद्वाज , अयोध्या से हरिओम पांडे, फतेहपुर से अविनाश सिंह चौहान, बस्ती से सुभाष यदुवंशी, गोरखपुर से सीपी चंद, गोंडा से अवधेश, बलिया से रविशंकर, सुल्तानपुर से शैलेंद्र सिंह, फर्रुखाबाद से प्रांशु द्विवेदी के साथ ही प्रतापगढ़ से राजा भैया की पार्टी जनसत्ता एस से अक्षय प्रताप सिंह, आजमगढ़ से निर्दलीय विक्रांत सिंह तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से निर्दलीय के रूप में माफिया सरगना बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने जीत दर्ज की है।